Sunday, 24 July 2022

हामिद अंसारी- IFS, कई देशों में भारतीय राजदूत और उप-राष्ट्रपति से लेकर 'डरे हुए शैतान' तक

 

हामिद अंसारी! ये निकृष्टतम व्यक्ति लगातार 2 बार देश के संवैधानिक पद पर रहा...यानी उप-राष्ट्रपति..अगस्त 2007 से लेकर अगस्त 2017 तक !! अब ये तो जाहिर है कि उप-राष्ट्रपति राज्यसभा का पदेन सभापति होता है..!! सो, कार्यकाल के दौरान सभापति भी बने !!  अब ट्विस्ट देखिए, ये व्यक्ति जैसे ही पदमुक्त होता है और देश की शत-कोटि से भी अधिक जनता के आशीर्वाद से केंद्र में 'फिर एक बार मोदी सरकार' आती है....फिर इस व्यक्ति के अंदर का रहमानी कीड़ा बिलबिलाने लगता है और अचानक से एक मज़हब विशेष का कट्टर शैतान जाग उठता है !! अर्थात, इधर गद्दी छूटी, हड्डी ने मांस छोड़ना शुरू किया, और उधर विषकुण्ड रूपी खोपड़ी से स्रावित होता जहर शरीर के हर छिद्र से रीसना शुरू हो गया !!

 अब आइए जरा ये देखते हैं कि इस डरे हुए शैतान का बैकग्राउंड कितना ताकतवर रहा है....

भारतीय विदेश सेवा में रहते हुए ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, ईरान और सऊदी अरब जैसे देशों में भारत के राजदूत के अलावा कई पदों पर आसीन..... 90 के दशक में संयुक्त राष्ट्र में भारत का स्थायी प्रतिनिधि....फिर ‘अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU)’ के कुलपति... और फिर ‘राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (NMC)’ का अध्यक्ष....फिर एक दशक तक उप-राष्ट्रपति.....!! अरे यही नहीं.....और फिर 'कट्टर शैतान'..!!
ये हामिद अंसारी और मऊ के माफिया मुख़्तार अंसारी के चिच्चा जान हैं!! वही मुख़्तार अंसारी जिसके गाड़ी पलटने की प्रतीक्षा केवल उत्तर प्रदेश नहीं, पूरा देश कर रहा था !! सुखद खबर ना मिलने से हम और कई उत्कृष्ट फेसबुकियों को गाड़ी-पलटने के विषय पर एडवांस में तैयार किये गये अपने 'वन-लाइनर पोस्ट' को यूं ही व्यर्थ करना पड़ा !! खैर......जब मुख्तार अंसारी पंजाब के जेल में बंद था और पंजाब की कॉन्ग्रेस सरकार उसे बचाते हुए दुष्टसंहारक महाराज जी वाले 'उत्तम प्रदेश' में नहीं भेज रही थी, तब सुप्रीम कोर्ट में उसने अपने बचाव में ये गिनाया था कि वो हामिद अंसारी का भतीजा है। हामिद अंसारी पर एक-दो नहीं, बल्कि कई ऐसे आरोप हैं जो राष्ट्रवाद सेइस व्यक्ति की मवादी मानसिकता को दिखाते हैं। भारत के ‘डरे हुए’ शैतानों में से एक होने का दावा करने वाला ये व्यक्ति, मोदी सरकार में ‘शैतानों पर अत्याचार’ के अंतरराष्ट्रीय प्रोपेगंडा का हिस्सा भी है!! नम्बी नारायण के विरुद्ध षड्यंत्र रचकर उनका करियर तबाह करने, , रॉ जैसी खुफिया एजेंसी के नेटवर्क का खुलासा करने,  सबसे ताज़ा खुलासे में उप-राष्ट्रपति रहते पाकिस्तानी कॉलमिस्ट को मेहमान बना कर भारत बुलाने से लेकर  15 राज्यों का दौरा कर के पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के लिए सूचनाएँ इकट्ठी , जासूसी करने का अवसर देने वाला ये कलमुहाँ व्यक्ति आज डरा हुआ है!!

जरा सोचिए......योग दिवस का बहिष्कार करने वाले, गणतंत्र दिवस पर तिरंगे को सलामी न देने वाले,  ‘धार्मिक कट्टरता’ और ‘आक्रामक राष्ट्रवाद’ को महामारी बताते हुए बड़े ही धूर्त तरीके से राष्ट्रवाद की भावनाओं, भारत के वैभव और बिंबों के विरुद्ध जहर उगलने वाले, बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर प्रश्न उठाने वालों का समर्थन करने वाले इस व्यक्ति ने विभिन्न पदों पर रहते हुए भारत और हिंदुओं के विरुद्ध कितने हाथ-पांव मारे होंगे!!

एक बात यहां साफ है....बुद्धि में गोबर, वाणी में बिस्ठा और हॄदय में घृणा ठूसने के लिए कोई उम्र, अनुभव, डिग्री, पद की आवश्यकता नहीं है  !! हाँ, न्यूनतम अहर्ता ये है कि आप जन्म से, और अवचेतन मन से ' 'कट्टर शैतान और डरा हुआ' हों... फिर बाद में जब भी समय 'फटने' की इच्छा हो, पइली फुर्सत में फट लें !!

रही बात हमारी तो....राष्ट्रवाद और भारत के विरुद्ध उठने वाले हर स्वर को भारत शांत करना जानता है....भारत के विरुद्ध जहर उगलने वाले प्रत्येक विषैले भुजंग को कुचलना जानता है...'कट्टर शैतानों'/ डरे हुए शैतानों' की इंटेलेक्चुअल लॉबी के प्रत्येक क्रियाकलापों/ प्रत्येक नैरेटिव का मुँह, हाथ, पैर, अंगविशेष तोड़ जवाब भी देना जानता है...

अंत में, अधर्म का नाश हो!! विश्व का कल्याण हो!!😊

-----------------------------------------शुभम् त्रिपाठी

No comments:

Post a Comment